मात्र 5000 से 19000 करोड़ रुपये तक का सफ़र : राकेश झुनझुनवाला
आज मैं बात करने जा रहा हूं भारतीय मार्केट के वारेन बफेट नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला की जिन्होंने मात्र ₹5000 से शुरुआत की थी और आज 19000 करोड़ के मालिक बन गए हैं | राकेश झुनझुनवाला एक अच्छे इन्वेस्टर ,एक अच्छे बिजनेसमैन और एक अच्छे इंसान हैं | आइये जानते हैं कि कैसे राकेश झुनझुनवाला ने 5000 से 19000 करोड रुपए तक सफर तय किया.......
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था । उनके पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे ,जिन्हें शेयर मार्केट में भी काफी रुचि थी । वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ शेयर से संबंधित बातें किया करते थे । तभी एक दिन लगभग 14 साल की उम्र में राकेश ने अपने पिता से पूछ लिया की पापा , ये शेयर मार्केट क्या है??
उन्होंने बड़े प्यार से उन्हें कहा , बेटा अखबार पढ़ा करो उसमें हर रोज अलग-अलग कंपनियों की जानकारियां होती हैं ।हमें शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले मार्केट के उतार चढ़ाव को जानना चाहिए।
उस दिन शेयर मार्केट के बारे में राकेश की यह पहली सिख थी ।।।
उम्र के साथ-साथ उनकी रुचि भी शेयर मार्केट में बढ़ने लगी और वे रोज अलग-अलग कंपनियों के न्यूज़ पढ़ने लगे और अपडेट रहने लगे ।
Eeducation : शिक्षा
राकेश झुनझुनवाला ने स्नातक की डिग्री sydenham college से पूरी की और उसके बाद राकेश ने अपने पिता से शेयर मार्केट में जाने की इच्छा व्यक्त की | लेकिन उन्होंने तुरंत मना कर दिया और कहा की पहले तुम कोई प्रोफेशनल पढ़ाई पूरी कर लो उसके बाद तुम्हारा जैसा मन करे वैसा करना ।। उसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई पूरी की ।Success :
उनके market में उतरने का अब समय आ गया था ।लेकिन जब उन्होंने अपने पिता से कहा कि मुझे शेयर बाजार में जाना है तब उनके पिता ने साफ-साफ पैसे देने से मना कर दिया और यह भी कहा वे उनके दोस्तों से भी पैसे ना लें। लेकिन राकेश अपनी जिद पर अड़े रहे और 1985 में शेयर बाजार आ गए । तब बीएसई सेंसेक्स 150 अंक पर था । राकेश झुनझुनवाला मार्केट में तो आ गए थे पर इन्वेस्टमेंट के लिए उनके पास पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने जैसे तैसे बचत करके ₹5000 से अपना पहला इन्वेस्टमेंट शेयर मार्केट में किया ।वह अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर 1986 में अपना पहला प्रॉफिट कमाया ।
उन्होंने टाटा टी कंपनी के 5000 शेयर ₹43 के भाव पर खरीदे जो 3 महीने में बढ़कर 143 रुपए प्रति शेयर हो गए जिसे बेचकर उन्होंने ₹5,00,000 का मुनाफा कमाया ।।
अपने तेज दिमाग और इन्वेस्टमेंट स्कील की वजह से एक बार फिर 1986 से 1989 के बीच उन्होंने 20 से 25 लाख रुपए कमाए ।
उनके जिंदगी में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्होंने titan कंपनी के 6 करोड़ शेयर को ₹3 प्रति शेयर के भाव पर खरीदा क्योंकि बाद में उन शेयरों की कीमत बढ़कर ₹390 प्रति शेयर हो गई जिसके कारण उनका इन्वेस्टमेंट 2100 करोड़ रुपए के पार चला गया ।।
राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं । जब तक आप अपनी गलतियों को मान कर कुछ सीखते नहीं, तब तक आप आगे नहीं बढ़ेंगे ।
राकेश जी यह मानते हैं कि निवेशकों को गिरगिट की तरह होना चाहिए और निवेशक को निवेश करते वक्त खुद पर भरोसा रखना जरूरी है ।
राकेश के अनुसार , शेयर बाजार में तेजी के समय सबका फायदा और मंदी के समय नुकसान होता है ।इसलिए यह बात मायने नहीं रखती मैं अमीरों के लिस्ट में हूं या नहीं ।
मेरा सीधा और आसान मन्त्र है :
"Buy right and hold tight"मतलब सही शेयर खरीदो और उसे पकड़ के रखो |
राकेश झुनझुनवाला किसी परिचय के मोहताज नहीं है ,आज वे शेयर बाजार के किंग माने जाते हैं ।
आज वे Aptech Ltd. और Hangama digital media entertainment pvt. Ltd. के चेयरमैन है ।
हालांकि कई बार उन्हें शेयर मार्केट में नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन उन्होंने हर बार उन गलतियों से उन्होंने सीख ली है और आगे बढ़े है ।
मित्रों , अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।आप हमारी YouTube चैनल पर जाकर के राकेश झुनझुनवाला के बायोग्राफी के वीडियो भी देख सकते हैं।
YOUTUBE
धन्यवाद !!!
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete