स्टॉक मार्केट होता क्या है ??
अगर हमें सब्जी खरीदनी है तो सब्जी मंडी जाना पड़ेगा क्योंकि सब्जी मंडी ऐसा मार्केटप्लेस है जहां पर सब्जियां खरीदी और बेची जाती है ठीक उसी प्रकार स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केटप्लेस है जहां पर शेयर खरीदा और बेचा जाता है
हम इंडिया में शेयर्स को शेयर मार्केट में डायरेक्टली खरीद और बेच नहीं सकते इसके लिए हमें रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर की जरूरत पड़ती है |स्टॉक ब्रोकर आपसे कुछ कमीशन लेता है और आपके कहने पर शेयर को खरीदता , बेचता या होल्ड करता है
भारत में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर है जैसे :
sharekhan,zerodha, ICCI Direct etc.
जिनके माध्यम से हम स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट और ट्रेड कर सकते हैं |
स्टॉक ब्रोकर क सर्विस चार्ज महंगे भी हो सकती हैं इसलिए आपको अपने लिए एक सही स्टॉक ब्रोकर चुनना होगा मतलब जिसका सर्विस बढ़िया हो और सर्विस चार्ज कम हो |
इसके लिए आप स्टॉक ब्रोकर के लिस्ट बना सकते हो और उनके सर्विस और सर्विस चार्ज का कंपेयर करके सही स्टॉक ब्रोकर को चुन सकते हो ।
भारतीय शेयर बाजार मुख्य रूप से दो बड़े शेयर बाजारों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कार्य करता है.... इसके अलावा इंडिया में कुछ रिजनल स्टॉक एक्सचेंज भी है.
एनएससी और बीएससी पर अच्छी कंपनियों के शेयर लिस्टेड होते हैं ।80% खरीद और बिक्री केवल BSE और NSE के माध्यम से होता है
यह दोनों बाजार हफ्ते में 5 दिन काम करता है, और यह सैटरडे ,संडे और नेशनल हॉलीडे को बंद रहता है !
पुराने जमाने में शेयर की खरीद और बिक्री प्रत्यक्ष रुप से बाजार में जाकर की जाती थी लेकिन अब कंप्यूटर के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही हो जाता है.. अब आपको मुंबई जाने की जरूरत नहीं !
0 Comments